बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना मैट्रिक परीक्षा 2021 में दोनों पालियों के लिए अलग-अलग जारी होगा प्रश्न पत्र
1525 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा आज से 17/02/2021, जूता -मोजा पहनकर सेंटर पर आ सकेंगे स्टूडेंट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का संचालन 17 फरवरी से शुरू होगा। हर दिन दो पालियों में परीक्षा होगी। दोनों पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी। जैसे अगर प्रथम पाली में हिंदी का तो दूसरी पाली में हिंदी का ही होगाl पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगी। इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 16,84,466 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है, जिनमें 8,46,663 छात्र और 8,37,803 छात्राएं शामिल हैं। इसमें पटना में कुल 73,030 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है, जिसमें 38145 छात्राएं और 34885 छात्र हैं। पटना में 74 केंद्रों पर 75000 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों को मिलाकर कुल 1525 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 24 फरवरी तक होनी है। समिति प्रशासन ने मौसम के अनुसार छात्रहित को ध्यान में रखते हुए फिलहाल जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति दी है। जैसा कि इंटर में जूता मोजा पहन कर प्रवेश दिया गया थाl
हर जिले में चार मॉडल केंद्र बनाया गया हैl
समिति प्रशासन ने 1525 केंद्रों में से 152 केंद्रों को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया हैं। हर जिले में चार मॉडल केंद्र रहेंगे। इन केंद्रों पर सभी परीक्षार्थी छात्राएं ही होंगी। इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक और सभी सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं ही होंगी। सभी 1525 केंद्रों पर 200 मीटर की एरिया में धारा 144 लागू रहेगी। सीसीटीवी और प्रति 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था है।
100 प्रतिशत अतिरिक्त विकल्प रहेंगे
पहली बार ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों में 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प होगा। 50 अंकों के 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए अतिरिक्त 50 प्रश्न रहेंगे। जबकि दो और पांच अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए भी प्रश्नों की संख्या के बराबर ही विकल्प वाले प्रश्न रहेंगे। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में प्रथम 50 प्रश्नों के उत्तर पर ही मार्किंग होगी। पिछली बार की तरह सभी ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिकाओं पर परीक्षार्थियों की फोटो सहित सभी डिटेल्स मौजूद रहेंगे। छात्र प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इन्स्ट्रमेंट वॉक्स ही ले जा सकेंगे।
कदाचार के जिम्मेदार होंगे शिक्षक
बोर्ड प्रशासन ने कदाचार रोकने के लिए सभी शिक्षकों को 25 परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग( तलाशी) को कहा है, उसके बाद डिक्लेरेशन देना है कि इनके पास से कोई भी अवांछित वस्तु नहीं मिली है। यदि एडमिट कार्ड गुम हो गया या घर पर छूट गया तो उपस्थिति पत्र से स्कैन्ड फोटो से पहचान कर जबकि प्रवेश पत्र में त्रुटि हो तो उन्हें निर्धारित पहचान पत्रों के साथ भौतिक सत्यापन के आधार परीक्षा की अनुमति मिलेगी। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए राइटर की सुविधा मिलेगी।
कंट्रोल रूम की स्थापना
बोर्ड प्रशासन ने परीक्षाओं के दौरान संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है जो 16 फरवरी से ही कार्यरत होगा। यह कंट्रोल रूम परीक्षा समाप्ति के बाद 24 फरवरी को शाम छह बजे तक काम करेगा। इसके लिए समिति ने फोन नंबर के साथ फैक्स नंबर भी जारी किया है।
ट्रोल रूम का फोन नंबर 0612-2230009 है जवकि फैक्स नंबर 0612-2222575 है।
हमें Follow करे,Comment करें एवं Share करेंl
इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवादl
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 टिप्पणियाँ