Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंटरमीडिएट 2021 वार्षिक परीक्षा में 9 और 13 फरवरी को होनेवाली परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने संशोधित प्रवेशपत्र जारी किया है।

इंटरमीडिएट 2021 वार्षिक परीक्षा में 9 और 13 फरवरी को होनेवाली परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने संशोधित प्रवेशपत्र जारी किया है।






बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट 2021 से 9 और 13 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए जारी हुआ संशोधित प्रवेशपत्र इंटर में भाषा विषय-2 के अनिवार्य पेपर की परीक्षा 9 फरवरी को पहली पाली में इंटर की चल रही वार्षिक परीक्षा में 9 और 13 फरवरी को होनेवाली परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संशोधित प्रवेशपत्र जारी किया है। तीनों संकाय के परीक्षार्थी, जिन्होंने भाषा विषय-2 में उर्दू, मैथिली, संस्कृत आदि में से किसी एक का चयन अनिवार्य विषय के रूप में किया है, उनकी परीक्षा 9 फरवरी को पहली पाली में होगी।

 जिन्होंने अतिरिक्त विषय के रूप में उर्दू, मैथिली, संस्कृत आदि में से किसी का चयन किया है तो उनकी परीक्षा 13 फरवरी को पहली पाली में होगी। इस संबंध में बिहार बोर्ड ने कहा है कि प्रवेशपत्र में तकनीकी त्रुटि के कारण जिन परीक्षार्थियों का उर्दू, मैथिली, संस्कृत आदि अनिवार्य विषय की परीक्षा की तिथि 9 की जगह 13 फरवरी को पहली पाली में अंकित हो गया है, उनकी परीक्षा 9 फरवरी को पहली पाली में होगी। अतिरिक्त विषय के रूप में जिन्होंने चयन किया है उनकी परीक्षा 13 फरवरी को पहली पाली में होगी। सभी केंद्राधीक्षकों को वाट्सएप, इमेल आईडी पर संशोधित प्रवेशपत्र भेजा गया है और छात्रों को देने के लिए कहा गया है। परीक्षार्थियों के मोबाइल पर भी मैसेज भेजा जा रहा है कि वे संशोधित प्रवेशपत्र के आधार पर परीक्षा में शामिल हों।


9वीं की परीक्षा के दो दिन पहले स्कूलों को मिलेगा प्रश्नपत्र


पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 26 फरवरी से आयोजित 9वीं की वार्षिक परीक्षा के दो दिन पहले यानी 24 फरवरी को स्कूलों को प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाएगी। बोर्ड के सचिव ने सभी डीईओ को पत्र लिखकर कहा है कि 24 फरवरी को सभी डीईओ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सभी विषयों के प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट उपलब्ध कराएंगे। इसकी गोपनीयता की जिम्मेदारी स्कूलों की होगी। जिस विषय की परीक्षा होगी, उस दिन परीक्षा शुरू होने के समय से 20 मिनट पहले इन्हें खोला जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थी को दिया जाएगा। यदि परीक्षा के पहले प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग होती है तो प्रधान इसके जिम्मेदार होंगे।


9वीं के छूटे परीक्षार्थी आज से फिर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगेl


पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा-2022 के लिए 9वीं के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छूट गए छात्र 6 से 12 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

वहीं, जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा नहीं हुआ है, तो उक्त अवधि में विद्यालय प्रधान बकाया शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए नियमित विद्यार्थियों के लिए शुल्क 220 तथा स्वतंत्र विद्यार्थियों के लिए 320 रुपए है।


इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवादl


      🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ