रतन टाटा बोले- मुझे भारतीय होने पर गर्व, भारत रत्न के लिए अभियान न चलाएl
अपने सामाजिक और परोपकारी कार्यों के लिए प्रख्यात टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न दिए जाने की मांग संबंधी ट्विटर पर हैशटैग की मुहिम को बेहद विनम्रता से रोकने का आग्रह किया है।
मोटिवेशनल स्पीकर डा. विवेक बिंद्रा का
Youtube Channel:-https://youtube.com/c/MrVivekBindra
मोटिवेशनल स्पीकर डा. विवेक बिंद्रा से जुड़ने के लिए
Contact No:-94730 26797,76777 83982
83 वर्षीय रतन टाटा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'पुरस्कार के मामले में ट्विटर एक वर्ग द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं की मैं सराहना करता हूं, लेकिन मैं विनम्रता से अनुरोध करता हूं कि ऐसे अभियान को रोक दिया जाना चाहिए।
मोटिवेशनल स्पीकर डा. विवेक बिंद्रा (Bada bissiness के CEO) का
Youtube Channel:-https://youtube.com/c/MrVivekBindra
मोटिवेशनल स्पीकर डा. विवेक बिंद्रा से जुड़ने के लिए
Contact No:-94730 26797,76777 83982
देश के इस दिग्गज उद्योगपति ने आगे लिखा, 'इसके बजाय, खुद को मैं भाग्यशाली मानता हूँ कि मैं एक भारतीय हूं और देश की वृद्धि व समृद्धि के लिए कोशिश व योगदान दे रहा हूं।' बताते हैं कि यह मुहिम दो दिन पहले तब शुरू हुई जब प्रख्यात कारोबारी और मोटिवेशनल स्पीकर डा. विवेक बिंद्रा (Bada Bissiness के CEO भी हैंl) ने ट्वीट कर रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने लिखा, 'रतन टाटा जाने माने समाजसेवी हैं और उन्होंने हमेशा समाज को लौटाने में विश्वास किया है। बिंद्रा ने आगे कहा, रतन टाटा ने अपने उस बयान से कई युवाओं को प्रेरित किया है कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अपनी काबिलियत पर भरोसा करना बेहद जरूरी है। इसके बाद 'भारत रत्न फार रतन टाटा' हैशटैग से बिंद्रा का ट्वीट लोकप्रिय होने लगा और ट्विटर यूजर्स उसे मुहिम की तरह आगे बढ़ाने लगे। एक अन्य यूजर ने उन्हें 'भारत का असली नायक' करार देते हुए कहा कि वह वास्तव में भारत रत्न के हकदार हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर डा. विवेक बिंद्रा (Bada bissiness के CEO) का
Youtube Channel:-https://youtube.com/c/MrVivekBindra
मोटिवेशनल स्पीकर डा. विवेक बिंद्रा से जुड़ने के लिए
Contact No:-94730 26797,76777 83982
रतन टाटा ने जब ट्वीट कर इस अभियान को रोकने का आग्रह किया तो एक यूजर ने उनकी सराहना करते हुए लिखा, ..और इसीलिए आप हमारे लिए हमेशा विशेष हैं।' एक यूजर ने देश के लिए टाटा ग्रुप के योगदान की याद दिलाते हुए कहा कि यह हमेशा बेजोड़ और बेमिसाल रहेगा। मालूम हो कि 2012 में टाटा संस के चेयरमैन पद से रिटायर होने के बाद से रतन टाटा निजी हैसियत से स्टार्टअप में निवेश करने और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में जुटे हुए हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर डा. विवेक बिंद्रा (Bada bissiness के CEO) का
Youtube Channel:-https://youtube.com/c/MrVivekBindra
मोटिवेशनल स्पीकर डा. विवेक बिंद्रा से जुड़ने के लिए
Contact No:-94730 26797,76777 83982
हमें Follow करे,Comment करें एवं Share करेंl
इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवादl
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 टिप्पणियाँ