बदलाव 12वीं में 31 मई को गणित के बाद 1जून को हिंदी की परीक्षा
सीबीएसई ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का नया रिवाइज शेड्यूल
सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को रिवाइज परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। ईद के पर्व को लेकर इस बार शेड्यूल को रिवाइज किया गया है। मिडिल ईस्ट में 13 मई को ईद मनाया जाएगा और बोर्ड ने 14 मई को छुट्टी मानकर शेड्यूल बनाया था।
रिवाइज शेड्यूल 12th का यहां से देखें
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि इसलिए हमने रिवाइज परीक्षा शेड्यूल जारी किया है ताकि बच्चों और उनकी परीक्षा पर इसका कोई प्रभाव न पड़े। वो प्रेशर में न आएं। खासकर मुख्य विषयों पर इसका प्रभाव न हो। पहले के शेड्यूल के अनुसार 12वीं के बच्चों को हिंदी की परीक्षा पहले देनी थी और उसके बाद गणित की लेकिन नए शेड्यूल के अनुसार 31 मई को गणित के बाद 1 जून को हिंदी की परीक्षा देनी होगी।
रिवाइज शेड्यूल 10th का यहां से देखें
वहीं 10वीं में 21 मई को साइंस की परीक्षा होगी और गणित की परीक्षा को 2 जून को कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी है। बारहवीं की पूर्व परीक्षा तिथियों के अनुसार 31 मई को हिंदी इलेक्टिव व हिंदी कोर की परीक्षा होनी थी जो कि अब एक जून को आयोजित होगी। दसवीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में गणित, साइंस, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा में बदलाव किया गया है।
हमें Follow करे,Comment करें एवं Share करेंl
इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवादl
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 टिप्पणियाँ