Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

1से इंटर की परीक्षा एडमिट कार्ड नहीं हो अब आधार कार्ड से दे सकते परीक्षा

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सभी जिलों में बनाए गए हैं 4 मॉडल केंद्र



एडमिट कार्ड नहीं हो अब आधार कार्ड से दे सकेंगे परीक्षा

1 फरवरी से इंटर की परीक्षा, 13.50 लाख परीक्षार्थी, पटना में बनाए 85 केंद्र

इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी। इसमें कुल 13,50,233 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,46,540 छात्राएं एवं 7,03,693 छात्र हैं। 

सबसे ज्यादा I.A में 7 लाख 30 हजार 569 परीक्षार्थी हैं। I.Sc में 5,45,401, I.Com में 74,024 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

वोकेशनल कोर्स में 513 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी है। पटना में 85 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, इन केंद्रों पर 39,093 छात्राएं एवं 41,789 छात्रों अर्थात् कुल 80,882 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है।

1 फरवरी से परीक्षा 13 फरवरी तक होगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक में सभी जिलों में 4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां छात्राएं ही परीक्षा में शामिल होंगी तथा सभी कर्मी भी महिलाएं ही रहेंगी। 

परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम 30 जनवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की शाम 6 बजे तक काम करता रहेगा। 


एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर इन सभी पहचान पत्र  को आप सेंटर ले जा सकते हैंl


जैसा कि पहले वाले भी पोस्ट में इस बात को मैंने  किया हूं एडमिट कार्ड में छपे फोटो में त्रुटि होने की स्थिति में परीक्षार्थी पहचान पत्र के आधार पर परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटोयुक्त बैंक पासबुक में किसी एक दस्तावेज की सत्यापित छायाप्रति केन्द्राधीक्षक को दिखानी होगी। 

ओएमआर 1.30 घंटे वाद ले ली जाएगी: परीक्षा में विद्यार्थियों को ओएमआर व उत्तरपुस्तिका एक ही साथ दी जाएगी लेकिन डेढ़ घंटे बाद ओएमआर शीट ले ली जाएगी। एनआरबी एवं एमबी विषय की परीक्षा अलग-अलग तिथि, पाली में होगीl


###कोविड से जुड़ी गाइडलाइन


परीक्षार्थी मास्क लगाकर तथा हाथ को सेनेटाइज कर ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों, शिक्षकेतर, गैर- शिक्षकेतर कर्मियों एवं विद्यार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य है।

###परीक्षा केंद्रों के लिए निर्देश

केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा, प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर रहेगा।

-वीक्षक हर पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले घोषणा-पत्र देंगे कि उन्होंने 25 परीक्षार्थियों की जांच कर ली है तथा कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

शिक्षक एवं अन्य कर्मी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केन्द्रों पर नहीं ले जाएंगे और मोबाइल का उपयोग भी नहीं करेंगे।

###छात्रों के लिए जरूरी बातें

1.परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश करेंगे।

2. हर साल की भांति इस साल भी 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका, ओएमआर शीट पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

3. कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन आदि का प्रयोग करना वर्जित एवं सख्त मना हैl

4.दिव्यांग विद्यार्थी के लिए लेखक उपलब्ध कराने के लिए डीईओ स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। दिव्यांग विद्यार्थियों को क्षतिपूर्ति के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा।


###बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना


इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवादl

      🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ