बिहार विद्यालय परीक्षा ने 29 को सेंटर पर योगदान का निर्देश, 1 फरवरी से शुरू होगी परीक्षाl
इंटर परीक्षा के लिए लगाए गए राज्यभर में 50 हजार वीक्षक
इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्यभर में करीब 50 हजार शिक्षकों की ड्यूटी वीक्षक के तौर पर लगाई गई है।
इन शिक्षकों को 29 जनवरी को परीक्षा केंद्रों पर योगदान देने के लिए कहा गया है। इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है। बुधवार को रैंडम तरीके से शिक्षकों की तैनाती कर शिक्षकों की लिस्ट सभी केंद्रों को भेज दी गई।
जिन शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है उनमें प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक हैं। एक हॉल में दो वीक्षक ड्यूटी पर रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की संख्या के हिसाब से वीक्षकों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक छात्रों की संख्या के हिसाब से इनकी ड्यूटी लगाएंगे जाएंगे।
इंटर व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा की तैयारी की मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा ताकि कहीं पर कोई दिक्कत ना रह जाए
पटना इंटर व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा की तैयारी की गुरुवार को समीक्षा की जाएगी। इंटर की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से जबकि सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के और विधि व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा करेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
दोनों परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा ली जा चुकी है। परीक्षा के संचालन के लिए बिहार बोर्ड की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
राज्यभर में परीक्षा 1473 परीक्षा केंद्र, 13 लाख परीक्षार्थी
इंटर की परीक्षा के लिए राज्यभर में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार परीक्षा में 13 लाख 50 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा के संचालन के लिए सभी केंद्रों को निर्देश दे दिए गए हैंl
ऑल स्टूडेंट
ऑल दी बेस्ट
इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवादl
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 टिप्पणियाँ