इंटर परीक्षा कल से होगी शुरू, इस बार जूता-मोजा पहनकर आ सकेंगे परीक्षार्थी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शीतलहरी के कारण नियम में किया गया बदलाव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर परीक्षा 2021 की शुरुआत 1 फरवरी से होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में जारी शीतलहरी को देखते हुए इंटर के परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहनकर आने की छूट दे दी है। परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी । इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगाई हुई थीl
पिछले 2 साल से बिहार बोर्ड ने परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगाई हुई थी। लेकिन पिछले कई दिनों से जारी भीषण कपकपाती ठंड की वजह से इस नियम में परिवर्तन किया गया है। विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि सिर्फ इस साल के लिए ही यह नियम बदला गया है। उधर, परीक्षा के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई से लेकर गोला बनाने का काम किया गया। क्योंकि इस बार कोविड-19 के कारण कुछ अलग ही व्यवस्था किया जा रहा है ताकि इस कोविड-19 के महामारी से बच्चों को बचाया जा सके l
इंटर परीक्षा में इस बार सभी विषयों में प्रश्नपत्रों का हल करने के लिए ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से छात्रों को बताया गया है कि 100 अंकों के विषय में विद्यार्थी को 50 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न हल करने पड़ते हैं। उस विषय में इस वर्ष 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से 50 का जवाब देना है। 2 और 5 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्नों में भी 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि पहली पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों को सुबह 9.20 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा में दोपहर 1.35 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
कदाचारमुक्त परीक्षा करवाएं:-मुख्य सचिव
पटना मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों को इंटर व मैट्रिक परीक्षाओं को सख्ती से कराने का निर्देश दिया। शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि हरहाल में परीक्षा कदाचारमुक्त होनी चाहिए। इसके लिए जो भी जरूरी कदम हो उसे उठाएं। परीक्षा के समय जिलों में फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष निगरानी और जिन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार की सूचना मिलेगी, वहां की परीक्षा रद्द कर दी जाए। बैठक के बाद शिक्षा विभाग की ओर से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर नियमित पुलिस बल की तैनाती की जाए। परीक्षा केंद्रों के मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और बाहर वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है। इंटर की परीक्षा 1 से 13 फरवरी और मैट्रिक की 17 से 24 फरवरी तक होगी।
इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवादl
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 टिप्पणियाँ