इंटर पास करने पर अविवाहित छात्राओं को 25 हजार मिलेंगेl
इंटर पास करने वाली अविवाहित (यानी जिनका शादी नहीं हुआ है) छात्राओं को पहले जो 10000 मिलता था इस बार कैबिनेट की मंजूरी की वजह से अब उसी छात्राओं को 25 हजार मिलेगाl
कैबिनेट के फैसले स्नातक पास करने पर सभी छात्राओं को 50 हजार मिलेगाl
स्नातक पास करने वाली विवाहित या अविवाहित छात्राओं को जो पहले 25000 दिया जाता था अब 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी मुख्यमंत्री कन्या (उत्थान) योजना के तहत उच्चतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पहली अप्रैल से यह योजना लागू होगी।
कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस योजना से 4.30 लाख छात्राओं को लाभ होगा। इसके अलावा अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए 34 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके तहत मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास करने वालों को 10 हजार और इंटर प्रथम श्रेणी पास करने वालों को 15 हजार रुपए दिये जाएंगे।
सिपाही भर्ती में अब इंटर की जगह मैट्रिक स्तर के सवाल पूछे जाएंगेl
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए होने वाली चयन परीक्षा का नया पाठ्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत इंटर की जगह मैट्रिक स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। पाठ्यक्रम में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान, विज्ञान के संबंधित 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल के लिए एक अंक मिलेगा। मंगलवार को कैबिनेट ने यह फैसला लिया।
इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवादl
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 टिप्पणियाँ