ऐच्छिक विषयों के साथ मैट्रिक की परीक्षा हुआ सम्पूर्ण
मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा बुधवार को ऐच्छिक विषयों की परीक्षा के साथ समाप्त हो गई। दोनों पालियों को मिलाकर 20262 परीक्षार्थियों ने राज्यभर में परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा के अंतिम दिन राज्यभर में कहीं भी किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। अब सिर्फ सोशल साइंस की परीक्षा बची है जो 19 फरवरी को पेपर लीक के बाद रद्द कर दी गई थी।
रतन टाटा With डॉक्टर विवेक बिंद्रा
सोशल साइंस की पुनर्परीक्षा 8 को
बोर्ड ने 19 फरवरी को रद्द हुई सोशल साइंस की परीक्षा की पुनर्परीक्षा के लिए सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। यह परीक्षा 8 मार्च को आयोजित होनी है। परीक्षा के लिए डाटायुक्त सामग्री जैसी कॉपी, ओएमआर शीट, उपस्थिति पत्रक की आपूर्ति एजेंसी द्वारा कराई जाएगी।
कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शिक्षक नियुक्त
इंटर की वार्षिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 104 कंप्यूटर जानकार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पटना जिले में कई गई है। पटना में 8 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर 13-13 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीईओ ने कहा है शिक्षक 25 फरवरी को अपने मूल्यांकन केंद्र पर योगदान करेंगे। 26 फरवरी से 8 मार्च तक कॉपियों के मूल्यांकन होना है। पटना में बीएन कॉलेजिएट, पटना कॉलेजिएट, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय आदि को सेंटर बनाया गया है।
कोरोना के कारण 10 महीनों से बंद पड़े हैं स्कूल
मार्च के पहले हफ्ते से खुलेंगे 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूल
हाई स्कूल और मध्य विद्यालय खुलने के बाद अब मार्च के प्रथम सप्ताह से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की 1 से 5 तक की कक्षाएं की संचालन होंगी। स्कूल खोलने की शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है। इसके पहले 8 फरवरी को 6 से 8 तक की कक्षाएं की संचालन शुरू हो गई हैं। इससे भी पहले 4 जनवरी से 9 से 12 तक की कक्षाएं, कोचिंग संस्थान और उच्च शिक्षण संस्थाएं खोली जा चुकी है।
स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के खोलने के पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य आपदा समूह की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय होगा। शिक्षा विभाग के सूत्र के अनुसार मार्च से प्राथमिक स्कूल की सभी कक्षाएं चालू हो जाएंगी।
हमें Follow करे,Comment करें एवं Share करेंl
इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवादl
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 टिप्पणियाँ